नई दिल्ली: शाहदरा की डीएम ऋषिता गुप्ता 28 मई को विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल केंद्र का जायजा लेने पहुंची, जहां 25 मई को भीषण आग लगने से 7 नवजात की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. विवेक विहार अग्निकांड मामले पर उन्होंने कहा कि हम उस पहलू पर भी गौर करेंगे कि उनके लाइसेंस में क्या समस्या थी. जो भी कमियां थीं, उन पर नजर रखी जाएगी.
ऋषिता गुप्ता ने कहा कि अभी यहां पर दुर्घटना परिसर में जो भी फायर की वजह से डैमेज हुआ है. अभी केवल उसकी पहचान हो पाई है. धीरे-धीरे इस पर काम चल रहा है. कहां-कहां क्या डैमेज हुआ है, इसकी जांज जारी है. डीएम ने कहा कि पुलिस जांच में आगे पता चला कि अस्पताल के कुछ डॉक्टर नवजात शिशु प्रोत्साहन देखभाल की आवश्यकता वाले नवजात बच्चे का इलाज करने के लिए योग्य नहीं थे, क्योंकि वे केवल बीएएमएस डिग्री धारक थे.