नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को कालिंदी कुंज बैराज का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने यमुना नदी में बढ़ते जल प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने बताया कि वजीराबाद बैराज पर जो यमुना का पानी भेजा जा रहा है, उसमें अमोनिया का स्तर अत्यधिक बढ़ गया है. इससे जल उपचार संयंत्रों में शोधन की प्रक्रिया मुश्किल हो रही है.
आतिशी ने स्पष्ट किया कि हरियाणा राज्य द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी के कारण वजीराबाद, सोनिया विहार और भागीरथी जैसे तीन प्रमुख वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में जल उत्पादन में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने बताया कि स्थिति को सुधारने की कोशिश अगले 24 घंटों में की जा रही है, लेकिन संकट की गंभीरता को नकारा नहीं जा सकता.
आतिशी ने राजनीतिक आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली की हवा और यमुना नदी का प्रदूषण भारतीय जनता पार्टी की गंदी राजनीति का परिणाम है." उनके अनुसार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जानबूझकर अनट्रीटेड औद्योगिक वेस्ट को यमुना नदी में छोड़ रहे हैं, जिससे बारिश और त्योहारों के दौरान जल स्तर में झाग का उत्पादन बढ़ रहा है.