नई दिल्ली:दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप रोज की कहानी है लेकिन जब से इंडिया गठबंधन के तहत आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का मन बनाया है तब से कांग्रेस भी लगातार बीजेपी के निशाने पर है. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि देश के लोग आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की भ्रष्टाचार की कहानियों में नए खुलासे देखकर आश्चर्यचकित हैं. आज दोनों दल ईंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर खड़े हैं.
दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों ईडी की भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े हैं - Delhi BJP targets AAP and Congress - DELHI BJP TARGETS AAP AND CONGRESS
Delhi BJP targets AAP and Congress : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों को भ्रष्टाचार को लेकर घेरा है. कहा है दोनों के भ्रष्टाचार की नई कहानी से दिल्ली की जनता स्तब्ध है.
![दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों ईडी की भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े हैं - Delhi BJP targets AAP and Congress दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-03-2024/1200-675-21108369-thumbnail-16x9-sachdeva.jpg)
Published : Mar 30, 2024, 10:40 PM IST
सचदेवा ने कहा है कि आज आप और कांग्रेस के भ्रष्टाचार की नई-नई बातें सामने आई हैं. एक तरफ शराब घोटाले में "आप" मंत्री कैलाश गहलोत की भूमिका सामने आई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को 2014 से 2019 के बीच अलग-अलग कंपनियों से 626 करोड़ रुपये नकद मिले हैं और दोनों खुलासों ने लोगों को चौंका दिया है.दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कैलाश गहलोत तुलनात्मक रूप से चुप रहने वाले मंत्री रहे हैं और शराब घोटाले में उनकी भूमिका के उजागर होने से दिल्लीवासियों के सदमे को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है और अब लोग मानते हैं कि पूरी सरकार और पार्टी विधायक भ्रष्टाचार में डूबी है.
इस सप्ताह की शुरुआत में हमने प्रवर्तन निदेशालय को एक विधायक गुलाब सिंह मटियाला और गोवा के कुछ "आप" नेताओं की भी जांच करते देखा. सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के लोग यह देखकर स्तब्ध हैं कि टीम केजरीवाल सांसद कपिल सिब्बल और शरद पवार जैसे लोगों से राजनीतिक संरक्षण की मांग करने के निचले स्तर तक गिर गई है, जिन्हें वे कभी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता के रूप में कोसते थे.
ये भी पढ़ें :अब राजनीति में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल! लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ होगी शुरुआत - Sunita Kejriwal To Enter Politics
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कल दिल्ली का रामलीला मैदान रोएगा जब वह AAP नेताओं को कांग्रेस और अन्य ईंडी गठबंधन नेताओं के साथ खड़ा देखेगा. जिन्हें उन्होंने अगस्त 2011 में अन्ना हजारे की रैली के दौरान इसी मैदान में श्राप दिया था.सचदेवा ने कहा है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी को थप्पड़ मारा है जब उन्होंने कहा कि कल की ईंडी गठबंधन की रैली किसी व्यक्ति का समर्थन करने के लिए नहीं है जैसा कि मीडिया द्वारा कहा जा रहा है बल्कि गठबंधन के साझा एजेंडे के लिए है.
ये भी पढ़ें :AAP नेता कैलाश गहलोत को ED का समन जारी, सिरसा बोले- शराब घोटाला मामले में गहलोत अहम कड़ी - ED Summons To Kailash Gehlot