दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल की हर साजिश का जवाब देगी जनता - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली में आगामी चुनाव को लेकर भाजपा और आप के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हुई तेज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Twitter Video)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर आरोप है कि वह मुख्यमंत्री आतिशी की कभी भी गिरफ्तारी करा सकती है. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं और उनकी हर घिनौनी साजिश का जवाब जनता देगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जांच कर रही हैं और उनको कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसकी मुखिया आतिशी हैं, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार का परिवहन विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा है, इसके बाद विभाग को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चल रही है और कोई कार्रवाई होने की संभावना नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला है. ऐसे में या तो अरविंद केजरीवाल झूठे हैं या फिर वो अधिकारी झूठा है."

केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर:वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही सरकार के उस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे. सरकार ने स्पष्टीकरण लिखित में दे दिया है, जिसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. यह उनकी सरकार का अधिकारी कह रहा है. इससे ज्यादा नीचे कोई क्या गिर सकता है. वैसे अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के माहिर हैं. उनको इन बातों से फर्क नहीं पड़ता.

दिल्ली में फर्जी वोट का मामला: केजरीवाल द्वारा भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाने पर सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अवैध वोट बनवाने का काम कर रही है. हमने पहले भी इसकी जानकारी दी थी कि कैसे एक-एक घर में 50 से 60 लोगों को फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं. दिल्ली को दहलाने और इसके छव‍ि को खराब करने की बहुत गहरी साजिश चल रही है. इसके पीछे का मास्टरमाइंड खुद अरविंद केजरीवाल हैं. वो पहली बार ऐसा नहीं कर रहे हैं, हर विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी ऐसा षड्यंत्र करती है. 2014 में उन्होंने 14 लाख वोट बनवाए थे, 2019 में 9 लाख वोट बनवाए, वहीं 2024 में वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इनकी चोरी पकड़ी जा रही है. उनकी हर घिनौनी साजिश का जवाब दिल्ली की जनता देगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली परिवहन विभाग ने केजरीवाल के आरोपों को बताया भ्रामक, जानें पूरा मामला
  2. केजरीवाल का बड़ा आरोप- 5 हजार वोटर्स के नाम काटने के लिए BJP ने दिया आवेदन; संजय सिंह की पत्नी का भी नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details