नई दिल्ली:अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयानों के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों के बाद लगातार भाजपा हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा और एससी एसटी मोर्चा ने गांधी के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई .
प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा भरा है. राहुल गांधी ने जिस तरह से पिछड़े वर्ग और एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण खत्म करने का लेकर बयान दिया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को दिया संवैधानिक दर्जाःसचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति पिछड़े वर्ग से हैं. मोदी की सरकार ने सबसे ज्यादा मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़ वर्ग से हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं. मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. मोदी सरकार ने देश में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है चाहे वह पीएम विश्वकर्म योजना हो. वो उन लोगों के लिए है जो गरीब झुकी झोपड़ी में रहते हैं. पिछड़े वर्ग के हैं, उनको 10,000 से लेकर 50,000 तक का कारोबार करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.