नई दिल्ली: AAP की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले को बीजेपी पूरी तरह से भुनाने में लगी हुई है. दिल्ली में आज सीएम आवास पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता चूड़ियां लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताएं लगातार इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा के नेतृत्व में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन किया.
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (Source: ETV BHARAT REPORTER) हाथों में चूड़ियां लेकर बीजेपी महिला नेता सीएम आवास के बाहर पहुंची इन्होंने कहा 'महिला की इज्जत नहीं कर सकते हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और चूड़ियां पहन लेनी चाहिए'.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की सैकड़ो की संख्या में पहुंची कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कहना है कि बड़े ही शर्म की बात है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में सीएम हाउस के अंदर महिला सुरक्षित नहीं है. अरविंद केजरीवाल एक तरफ महिला सुरक्षा का ढिंढोरा पीटते हैं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता और अधिकारी महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं मारपीट करते हैं.
अलग-अलग जिलों से पहुंची महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कहना है ''स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. जब एक इतने उच्च पद पर बैठी महिला के साथ इस तरह की हरकत हो रही है तो अन्य महिलाओं के साथ आम आदमी पार्टी के लोग क्या करते होंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आज तक उन्होंने विभव कुमार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और ना ही कोई उनका बयान सामने आया है''.
ये भी पढ़ें-बयान लेने के लिए CM आवास जा सकती है दिल्ली पुलिस, देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया था मेडिकल - Swati Maliwal In Aiims