दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट से केजरीवाल की जमानत पर रोक लगने पर दिल्ली बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जनता ने सीएम को नकारा - bjp leaders react on kejriwal bail - BJP LEADERS REACT ON KEJRIWAL BAIL

BJP leaders react on kejriwal bail: दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा ईडी की अर्जी पर अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया. इसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

जमानत पर रोक लगने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
जमानत पर रोक लगने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर ईडी की याचिका के बाद हाईकोर्ट ने उनकी रिहाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. यानी फिलहाल अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल बाहर नहीं आ पाएंगे. इससे पहले गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी. हाईकोर्ट के इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इसपर कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं की कोर्ट इन सब के बारे में डिसाइड कर रहा है. निचली अदालत ने जो फैसला दिया था, उसपर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. अगर उनके पक्ष में फैसला हो तो वह वाह-वाह करते हैं और अगर उनके पक्ष में फैसला न आए तो कोर्ट ही बेकार है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के स्टेटमेंट का संज्ञान लिया जाना चाहिए. मेरा मानना है कि कोर्ट अपना काम कर रही है जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. जो भी फैसला हो, हमें इन एजेंसियों पर और कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल का आतिशी और दिल्लीवालों के लिए जेल से संदेश, कहा- आपकी तकलीफ देखकर मैं बहुत पीड़ा में हूं

उनके अलावा नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, जिसके बाद आज इसमें सुनवाई हुई. निचली अदालत के फैसले पर हाईकोर्ट ने उसपर स्टे लगा दिया है. लेकिन जनता की अदालत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को सातों सीटों पर नाकार दिया है.

यह भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details