नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी को दोबारा झटका लगा है. दरअसल, लक्ष्मी नगर से दो बार पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे बीबी त्यागी ने सोमवार को भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी मुख्यालय पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर बीबी त्यागी का पार्टी में स्वागत किया.
इस दौरान बीबी त्यागी ने कहा, "मैंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए नहीं है. मुझे पार्टी जो काम देगी, वह मैं करूंगा, क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने वाला आदमी हूं. मुझे जनता के बीच में जाना अच्छा लगता है." वहीं भाजपा में काम में दिक्कत को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जब हम भाजपा में थे तो काम कर रहे थे. भाजपा से नाराजगी नहीं है. आम आदमी पार्टी भाजपा से बेहतर काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है."
दिल्ली में दो तरह की राजनीति:वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं बीबी त्यागी का अरविंद केजरीवाल के परिवार में स्वागत करता हूं. मैं लंबे समय से बीबी त्यागी को राजनीति में लोगों के हित के कार्य करते हुए देखता आया हूं. वह जिस तरीके से काम कर रहे हैं, ऐसे नेताओं की जगह आम आदमी पार्टी में है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से काम की राजनीति करती आ रही है. बीबी त्यागी को चुनाव का काफी एक्सपीरियंस है. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके इस अनुभव का आम आदमी पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा.