दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की अभियान की घोषणा, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

Delhi BJP launches campaign: दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि अभियान के माध्यम से चुनाव के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे.

Lok Sabha elections 2024
Lok Sabha elections 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 7:38 AM IST

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली:आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इस बीच की राजधानी में गुरुवार से दिल्ली बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नए अभियान की शुरुआत की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार प्रसार की शुरुआत की. इसके अंतर्गत पार्टी ने संकल्प पत्र 2024 के लिए जनता से सुझाव लेने के अभियान की घोषणा की. अभियान की शुरुआत वीरेन्द्र सचदेवा और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सुझाव पेटिका में अपने सुझाव डालकर की.

इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का संकल्प पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेकर भाजपा के दिल्ली संकल्प पत्र में शामिल करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. 15 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता, दिल्ली के हर घर और बाजार जाकर लोगों के सुझाव एकत्रित करेंगे.

उन्होंने कहा कि इससे पहले साल 2014 में हमने लोगों से सुझाव मांगकर घोषणापत्र तैयार किया था, जिसमें दिए गए 530 बिंदुओं में से 529 सुझावों पर काम किया गया था. वहीं साल 2019 में 234 में से 222 सुझावों पर काम किया था. इस बार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के सभी समाजिक संस्थानों, बाजारों, व्यापारिक संस्थानों, खिलाड़ियों, शिक्षकों व रंगमंच अभिनेताओं तक पहुंचेंगे और दिल्ली एवं भारत को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगेंगे. इसके लिए दिल्लीवासी 9090902024 पर भी अपना सुझाव दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें-रैट माइनर के साथ दिल्ली के उन सभी लोगों को आवास मिले जिनकी झुग्गियां तोड़ी गईं: आतिशी

उनके अलावा दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली भाजपा विधायक दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया है. इस बार फिर भाजपा जनता के मिले सुझावों के आधार पर दिल्लीवासियों के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी और हमारा लक्ष्य होगा कि आधे कार्यकाल में ही संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें-Explainer: 'पानी बिल योजना' पर दिल्ली में केजरीवाल और LG के बीच लेटर वॉर, जानें पूरा विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details