दिल्ली

delhi

BJP ने नया कैंपेंन 'जनता का मुद्दा असेंबली में' किया लॉन्च, लोगों से मांगी राय - JANTA KA MUDDA IN ASSEMBLY

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Janta ka Mudda in assembly: दिल्ली भाजपा ने 'जनता का मुद्दा विधानसभा में' अभियान शुरू किया. इसका उद्देश्य 26 सितंबर से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में लोगों की शिकायतों और मुद्दों को उठाना है.

Etv Bharat
भाजपा ने शुरू किया नया अभियान. (Etv Bharat)

नई दिल्ली:भाजपा ने सोमवार को 26 सितंबर से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में लोगों की शिकायतों और मुद्दों को उठाने के लिए 'जनता का मुद्दा विधानसभा में' अभियान शुरू किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस में अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पर्चे बांटेंगे और प्रदूषित पानी की आपूर्ति, बढ़े हुए बिजली बिल, जल निकासी और जलभराव आदि के बारे में लोगों की शिकायतें दर्ज करेंगे.

घर-घर जाकर अभियान चलाएगी भाजपा:सचदेवा ने घोषणा की कि पार्टी कार्यकर्ता पर्चे बांटेंगे और प्रदूषित जल आपूर्ति, बढ़े हुए बिजली बिल और जल निकासी की समस्याओं जैसे मुद्दों के बारे में निवासियों से शिकायतें एकत्र करेंगे. सचदेवा ने कहा, 'भाजपा कार्यकर्ता पूरे शहर में घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे. एकत्र किए गए मुद्दों को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा, जहां पार्टी विधायक आप सरकार से सवाल करेंगे.' कार्यक्रम में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और पार्टी के अन्य विधायकों जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-RSS से सवाल पूछने पर कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर पलटवार, अनिल चौधरी ने कही ये बातें

'आतिशी सरकार केजरीवाल की रिमोट कंट्रोल':वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बगल में खाली कुर्सी रखे जाने और केजरीवाल की भगवान राम से तुलना करने पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "यह तो पहले क्षण से स्पष्ट था की आतिशी सरकार पूरी तरह अरविंद केजरीवाल के रिमोट कंट्रोल से चलेगी, पर यह नहीं पता था कि चाटुकारिता की सरकार बन जायेगी पर आज यह भी दिख गया."

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है,"इस तरह मुख्यमंत्री की मेज पर दो कुर्सी रखना संवैधानिक व्यवस्था, प्रशासनिक नियम एवं मुख्यमंत्री पद का अपमान है. आतिशी समझ लें यह कोई आदर्श का पालन नहीं है. सीधी स्पष्ट भाषा में चमचागिरी है. अपनी इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है." दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि वह दिल्ली वालों को जवाब दें की क्या इस तरह के रिमोट कंट्रोल से दिल्ली सरकार चलायेंगे आप?

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के सवालों पर आरएसएस और बीजेपी ने क्यों साधी है चुप्पी: संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details