नई दिल्ली:भाजपा ने सोमवार को 26 सितंबर से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में लोगों की शिकायतों और मुद्दों को उठाने के लिए 'जनता का मुद्दा विधानसभा में' अभियान शुरू किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस में अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पर्चे बांटेंगे और प्रदूषित पानी की आपूर्ति, बढ़े हुए बिजली बिल, जल निकासी और जलभराव आदि के बारे में लोगों की शिकायतें दर्ज करेंगे.
घर-घर जाकर अभियान चलाएगी भाजपा:सचदेवा ने घोषणा की कि पार्टी कार्यकर्ता पर्चे बांटेंगे और प्रदूषित जल आपूर्ति, बढ़े हुए बिजली बिल और जल निकासी की समस्याओं जैसे मुद्दों के बारे में निवासियों से शिकायतें एकत्र करेंगे. सचदेवा ने कहा, 'भाजपा कार्यकर्ता पूरे शहर में घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे. एकत्र किए गए मुद्दों को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा, जहां पार्टी विधायक आप सरकार से सवाल करेंगे.' कार्यक्रम में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और पार्टी के अन्य विधायकों जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-RSS से सवाल पूछने पर कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर पलटवार, अनिल चौधरी ने कही ये बातें