नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे आने के बाद से जहां दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेताओं में मायूसी छाई रही. अगर दिल्ली प्रदेश भाजपा की बात करें तो यहां के अधिकतर नेता जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय का रुख करते दिखे. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता चुनाव नतीजे पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई दिए.
'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे चरण की तैयारी के लिए बैठक करते दिखे. भाजपा दिल्ली प्रदेश की बात करें तो महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के चेयरमैन प्रवीण शंकर कपूर ने ईटीवी भारत से कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे ने उन सब को शांत कर दिया है जो 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को सांप्रदायिक बताते थे. यह नारा चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्थापित करता है कि यह सांप्रदायिक नहीं है. यह आम जनमानस का नारा बन चुका है.
महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है:प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है. महाराष्ट्र इतना बड़ा राज्य है कि अगर उसकी तुलना करें तो कई देश इससे छोटे पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जीत मोदी जी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी. हमने आज ही दिल्ली में परिवर्तन यात्रा की घोषणा की है. दिल्ली की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. अबकी बार दिल्ली में परिवर्तन होकर रहेगा. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.