मयूर विहार में डीडीए की लापरवाही से मां-बेटे की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी, दिल्ली एलजी के खिलाफ शनिवार को एलजी सचिवालय पर प्रदर्शन करेगी.
NCW अध्यक्ष ने किया 'आशा किरण' शेल्टर होम का दौरा; दिल्ली दंगा मामले में 6 आरोपी बरी - Delhi Big News Live Update - DELHI BIG NEWS LIVE UPDATE
Published : Aug 3, 2024, 9:52 AM IST
|Updated : Aug 3, 2024, 10:34 AM IST
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित "बौद्धिक रूप से मंद लोगों के लिए घर" आशा किरण का दौरा किया, जहां आश्रय में केवल जुलाई माह में ही 14 मौतें (पुरुष -6, महिला -8) हुई हैं. मामले में एनसीडब्ल्यू की तरफ से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. वहीं कड़कड़डूमा कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली दंगों के मामले में छह आरोपियों को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाते हुए बरी कर दिया.
LIVE FEED
एलजी सचिवालय पर आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने विकलांग आश्रय गृह का दौरा किया, कई खामियां उजागर
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली के रोहिणी इलाके स्थित दिल्ली सरकार द्वारा संचालित "बौद्धिक रूप से मंद लोगों के लिए घर" आशा किरण का दौरा किया. यहां जुलाई महीने में ही 14 मौतें (पुरुष -6, महिला -8) हुई हैं. एनसीडबल्यू की तरफ से बताया गया कि, प्रारंभिक जांच में कई प्रशासनिक खामियां उजागर हुई हैं, जिनमें अपर्याप्त चिकित्सा देखभाल, खराब स्वच्छता और साफ-सफाई, भीड़भाड़, सुरक्षित पेयजल की कमी, दूषित भोजन और कर्मचारियों के प्रशिक्षण की कमी शामिल है. पूरी जांच के बाद सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट आयोग द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ साझा की जाएगी.
दिल्ली दंगा मामले में छह आरोपी बरी
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने शुक्रवार को 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में छह आरोपियों को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाते हुए दंगों और अन्य अपराधों से बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है. मामले में एफआईआर फरवरी 2020 में थाना करावल नगर में दर्ज की गई थी.
दिल्ली जल बोर्ड टेंडर से जुड़े मामले में सुनवाई कर सकता है कोर्ट
वहीं दिल्ली जल बोर्ड टेंडर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की राऊज एवेन्यू कोर्ट शनिवार को सुनवाई कर सकता है.
प्रेमोदय खाखा मामले में आज हो सकती है सुनवाई
अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी प्रेमोदय खाखा के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर शनिवार को तीस हजारी कोर्ट सुनवाई कर सकता है.