नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सचिव अजय रावल का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. रावल पिछले पांच दिनों से बीमार थे. उन्होंने आज दोपहर तीन बजे दिल्ली के बीएलके अस्पताल में आखिरी सांस ली. रावल के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य मंत्रियों ने गहरा दुख जताया. अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
रावल 23 जुलाई 2015 से विधानसभाध्यक्ष के सचिव के रूप में कार्यरत थे. वह वरिष्ठ दानिक्स (दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह सिविल सर्विस) अधिकारी थे. उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रावल का अचानक चले जाना अपूर्णनीय क्षति है. रावल बड़ी कर्मठता और लगन के साथ काम करते थे. आठ वर्ष से भी अधिक समय से वे मेरे सचिव के रूप में कार्यरत थे. उनकी कार्यशैली आकर्षक थी. वे सभी कार्यों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाते थे.
विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार रावल के परिवार में उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पश्चिम विहार स्थित आवास पर रखा गया है. मंगलवार सुबह नौ बजे से उनकी अंतिम यात्रा पंजाबी बाग श्मशान घाट के लिए निकलेगी. वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें, दिल्ली में पहली विधानसभा 1993 में अस्तित्व में आई थी. उसके बाद से ही यहां विधानसभा अध्यक्ष के दो सचिव होते हैं. एक सचिव और एक निजी सचिव.