दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा सत्र 2025 LIVE UPDATES: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, विजेंद्र गुप्ता ने ग्रहण किया विधानसभा अध्यक्ष का पदभार - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025

दिल्ली विधानसभा सत्र 2025
दिल्ली विधानसभा सत्र 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 10:13 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन के बाद सोमवार को दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. सीट आवंटन सूची के अनुसार, नवनिर्वाचित विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. आवंटित किए गए सीट नंबर के अनुसार, पहले नंबर की सीट नियमानुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आवंटित की गई है. वहीं दूसरे नंबर की सीट कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा को आवंटित की गई है. सदन का नेता होने के चलते पहले नंबर की सीट हमेशा मुख्यमंत्री को आवंटित की जाती है. उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है.

LIVE FEED

2:24 PM, 24 Feb 2025 (IST)

नेता विपक्ष आतिशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें दुःख है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाई गई. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज यह सब कहने सुनने का अवसर नहीं है.

2:13 PM, 24 Feb 2025 (IST)

विजेंद्र गुप्ता बने विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र गुप्ता का प्रस्ताव रखा. इसका समर्थन मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, कुलवंत राणा आदि विधायकों ने किया. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सदस्यों से पूछा जो इसके समर्थन में है वह हां, बोले तब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक साथ हां का उद्घोष किया, जिसपर प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की.

12:22 PM, 24 Feb 2025 (IST)

राम सिंह नेताजी ने दोबारा पढ़ी शपथ

आम आदमी पार्टी के विधायक राम सिंह नेताजी ने दोबारा पढ़ी शपथ. उन्होंने पहली बार राम सिंह गुर्जर बोला था, जिसका सर्टिफिकेट में जिक्र नहीं था.

11:31 AM, 24 Feb 2025 (IST)

आप विधायकों ने ली शपथ

नेता विपक्ष आतिशी और अन्य आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में पहुंचे. नेता विपक्ष आतिशी ने ली शपथ. वहीं आप विधायक संजीव झा ने संस्कृत में शपथ ली. पार्टी के विधायक पुरणदीप सिंह साहनी ने अंग्रेजी में शपथ ली. आप विधायक आले मोहम्मद और इमरान हुसैन ने ऊर्दू में शपथ ली. उनके अलावा जरनैल सिंह ने पंजाबी में ली शपथ ली. अजय दत्त ने अंग्रेजी में और अमानतुल्लाह खान ने भी उर्दू में ली शपथ.

11:24 AM, 24 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायकों ने ली शपथ

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.उनके अलावादिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंदर इंद्राज सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं विधायक संजय गोयल, प्रद्युम्न राजपूत और नीलम पहलवान ने भी संस्कृत में शपथ ली.

10:58 AM, 24 Feb 2025 (IST)

जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे: प्रवेश वर्मा

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी. हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे. मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें उनका साथ चाहिए. हम चाहेंगे कि विधानसभा के सत्र में अच्छे प्रस्ताव पास हो और अच्छे कानून बने, जो दिल्लीवासियों के काम आ सके.

10:50 AM, 24 Feb 2025 (IST)

कल दोपहर सदन में पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद की शपथ लेने से पहले विजेंद्र गुप्ता ने कहा, यह बहुत खुशी का दिन है. हम सभी को सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सदन को अच्छे से चलाने का संकल्प लेना होगा. सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए, न कि इसे राजनीतिक अखाड़ा बनाना चाहिए. आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में सदन ने जिस तरह से काम किया वह एक बुरा उदाहरण था. CAG रिपोर्ट कल दोपहर सदन में पेश की जाएगी.

10:45 AM, 24 Feb 2025 (IST)

सीएम पहुंची विधानसभा

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं और विक्ट्री साइन दिखाया.

10:43 AM, 24 Feb 2025 (IST)

जनता की आवाज बुलंदी से उठाएंगे: आतिशी

AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, आज से दिल्ली विधानसभा का नया सत्र शुरू हो रहा है. दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम दिल्ली की जनता की आवाज बुलंदी से विधानसभा में उठाएंगे. बीजेपी ने दिल्ली वालों को वादा किया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी लेकिन वो अभी तक नहीं हुई है. इस बात को हम विधानसभा में बुलंदी से उठाएंगे.

10:41 AM, 24 Feb 2025 (IST)

आज का दिन ऐतिहासिक: कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, आज ऐतिहासिक दिन है जिन लोगों ने दिल्ली के साथ धोखा किया उनको दिल्ली की जनता ने बता दिया कि दिल्ली की असली मालिक केवल दिल्ली की जनता है. रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार आएगी जो जनता की सेवा करेगी और हर वादे को पूरा करेगी.

10:15 AM, 24 Feb 2025 (IST)

अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में ली शपथ

बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास में दिल्ली विधानसभा प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. शपथ एलजी वीके सक्सेना ने दिलाई.

10:08 AM, 24 Feb 2025 (IST)

भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी CAG रिपोर्ट

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, आज एक नया अध्याय लिखा जाएगा. आप-दा ने पिछले 12 साल से दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है. आज हमारे पास दिल्ली को विकसित दिल्ली की ओर ले जाने का मौका है. सदन में CAG की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी और यह अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले 3 साल में किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी.

10:00 AM, 24 Feb 2025 (IST)

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची झंडेवालान मंदिर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Last Updated : Feb 24, 2025, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details