नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कांग्रेस जुमले की नहीं जरूरतमंदों की पार्टी है. आज जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं वहां पर सभी वादों को पूरा करने का काम कांग्रेस की सरकारें कर रही हैं. अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भी कांग्रेस, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्यारी दीदी योजना लेकर आई है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब दिल्ली में हमारी शीला दीक्षित की सरकार थी, तब भी उन्होंने महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई. शीला की सरकार के समय अस्पताल में बच्ची पैदा होने पर 11000 रुपये की राशि और अस्पताल में न पैदा होने पर 10,000 रुपये की राशि महिला के खाते में दी जाती थी और उसके बाद जब बच्ची का स्कूल में दाखिला होता था तो 15000 रुपये की राशि दी जाती थी. इस तरह हर महिला को 36000 और 35000 की धनराशि उनके सशक्तिकरण के लिए दी जाती थी. इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी कई योजनाएं थीं. यह योजना चलाने का काम शीला दीक्षित ने किया. शीला के बिना महिलाओं के सशक्तिकरण की बात पूरी नहीं हो सकती है.
कांग्रेस ने बस में मुफ्त सफर का वादा पूरा किया:झारखंड सरकार में मंत्री ने कहा कि देश में लाडली के नाम से पहली योजना देने वाली कांग्रेस की शीला दीक्षित की दिल्ली की सरकार थी. इसी तरह हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 महीना देने के वायदे को पूरा कर रही है. तेलंगाना में भी महिलाओं को मुफ्त सफर कराने का वादा हमारी सरकार ने पूरा किया है. उस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.