नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर किया जा रहा है. आप की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में धांधली कर रही है.
नए वोटर को जोड़ने और काटने की कोशिश: आतिशी ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र, जहां लगभग एक लाख मतदाता हैं, उसमें 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोटरों को जोड़ने की एप्लिकेशन दी गई है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग की टीमें घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की समीक्षा कर रही थीं, तब ये नए वोटर कहां थे. आप ने यह भी दावा किया कि इसी अवधि में 6,167 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए आवेदन दिए गए. आतिशी ने आरोप लगाया कि इनमें से अधिकांश आवेदन फर्जी थे. उदाहरण के तौर पर 4,200 से अधिक वोटरों के नाम हटाने के लिए केवल 84 लोगों ने आवेदन दिए. जांच में सामने आया कि इन 84 लोगों ने कोई आवेदन नहीं किया था और उनके नाम का दुरुपयोग किया गया.
फर्जी नामों का खुलासा: आतिशी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 84 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने किसी भी आवेदन से इनकार किया. तरुण कुमार चौटाला और उषा देवी जैसे नामों से बड़ी संख्या में फर्जी आवेदन दिए गए. तरुण कुमार चौटाला के नाम से 106 वोटरों के नाम हटाने का आवेदन दिया गया था, जबकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया.