भिवानी:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक है और ऐसे में राजनीतिक घमासान जारी है. नेताओं की जुबानी जंग तेज है. बयानबाजियों का दौर चरम पर है. इस बीच हरियाणा बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा की हकीकत सभी को पता लग चुकी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बहुत कमाया, सरकारी कोठी खाली कर देते तो बदनामी न होती. किरण चौधरी ने हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान समझ चुके हैं, कि हुड्डा स्टार प्रचारक तो रहे नहीं तो अब क्या प्रचार करेंगे. जहां भी जाएंगे इनकी शक्ल देखकर लोग उल्टा ही करेंगे.
किरण चौधरी की हुड्डा को नसीहत: जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अब सियासी जंग भी तेज होने लगी है. राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं. अपनी-अपनी जीत के दावे करती तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता बयानबाजियों में एक दूसरे पर कटाक्ष करने में लगे हैं. वहीं, किरण चौधरी ने हुड्डा को नसीहत भी दे डाली. किरण चौधरी ने कहा कि भगवान का दिया हुड्डा के पास बहुत है और सरकार में रहते हुए बहुत कमाया भी है. ऐसे में अच्छा होता वे सरकार की कोठी खाली कर देते तो इतनी बदनामी न होती.