ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: हिसार में मुख्यमंत्री नायब सैनी भरेंगे चुनावी हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - HARYANA CM NAIB SAINI

हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम किए गए हैं.

Haryana CM Naib Saini
Haryana CM Naib Saini (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 9:32 AM IST

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को होने वाले हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज यानी सोमवार को सीएम नायब सैनी हिसार के 20 वार्ड का दौरा करेंगे और 8 जनसभाएं भी करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. पहली जनसभा सातरोड में फिर अर्बन एस्टेट, कैमरी रोड, सैनियान मोहल्ला, वाल्मीकि आश्रम, मिलगेट, कैमरी रोड सैनियान मोहल्ला और तेलियान चौक पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

कल सीएम की सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक: वहीं, सीएम सैनी के इन कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को फरीदाबाद में हुई जनसभा के दौरान सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. एक ही दिन में सीएम की सुरक्षा में दो बार बड़ी चूक हुई थी. फरीदाबाद रोड शो के दौरान पहले तो सीएम की तरफ किसी ने मोबाइल फोन फेंक दिया और बाद में आप नेता ने सुरक्षा घेरे के अंदर घुसकर सीएम को काला झंडा दिखाया. वहीं, 19 फरवरी को भी चंडीगढ़ में सीएम सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. जिसके चलते आज के कार्यक्रमों में विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी: हिसार में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. मुख्यमंत्री सैनी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थलों से 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है. यह रोक सुबह 6 बजे से और शाम 7 बजे तक लागू रहेगी. उन्होंने इस बाबत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्यमंत्री के हिसार दौरे के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. जिलाधीश सी. जयाश्रद्धा ने जारी निर्देशों में कहा कि है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16,17 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं. इनमें सचिन भाटी, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हिसार, आनंदर श्योराण, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, संदीप चित्रा, कार्यकारी अभियंता, जिला परिषद तथा राजबीर सिंह, उप निदेशक, कृषि विभाग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा ने हिसार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, रामनिवास राडा के भाजपा में शामिल होने पर कहीं ये बात

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं के लिए 3 बड़े वादे

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को होने वाले हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज यानी सोमवार को सीएम नायब सैनी हिसार के 20 वार्ड का दौरा करेंगे और 8 जनसभाएं भी करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. पहली जनसभा सातरोड में फिर अर्बन एस्टेट, कैमरी रोड, सैनियान मोहल्ला, वाल्मीकि आश्रम, मिलगेट, कैमरी रोड सैनियान मोहल्ला और तेलियान चौक पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

कल सीएम की सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक: वहीं, सीएम सैनी के इन कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को फरीदाबाद में हुई जनसभा के दौरान सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. एक ही दिन में सीएम की सुरक्षा में दो बार बड़ी चूक हुई थी. फरीदाबाद रोड शो के दौरान पहले तो सीएम की तरफ किसी ने मोबाइल फोन फेंक दिया और बाद में आप नेता ने सुरक्षा घेरे के अंदर घुसकर सीएम को काला झंडा दिखाया. वहीं, 19 फरवरी को भी चंडीगढ़ में सीएम सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. जिसके चलते आज के कार्यक्रमों में विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी: हिसार में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. मुख्यमंत्री सैनी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थलों से 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है. यह रोक सुबह 6 बजे से और शाम 7 बजे तक लागू रहेगी. उन्होंने इस बाबत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्यमंत्री के हिसार दौरे के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. जिलाधीश सी. जयाश्रद्धा ने जारी निर्देशों में कहा कि है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16,17 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं. इनमें सचिन भाटी, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हिसार, आनंदर श्योराण, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, संदीप चित्रा, कार्यकारी अभियंता, जिला परिषद तथा राजबीर सिंह, उप निदेशक, कृषि विभाग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा ने हिसार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, रामनिवास राडा के भाजपा में शामिल होने पर कहीं ये बात

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं के लिए 3 बड़े वादे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.