नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वही दिल्ली पुलिस भी लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा चुनावी गाइडलाइनस् का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
किसी भी तरह के उल्लंघन को सख्ती से निपटने का निर्णय:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग की गाइडलाइनस् का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के उल्लंघन को सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया है.
दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाइयां: दिल्ली पुलिस ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें अंतर-राज्यीय सीमा चेकपॉइंट्स पर निगरानी बढ़ाना, अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसना और अवैध हथियारों व शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान देना शामिल है. पुलिस की इन कोशिशों के चलते 7 जनवरी से 13 जनवरी, 2025 तक कई अहम कार्रवाइयाँ की गई हैं.