दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 155 मामले दर्ज - ELECTION GUIDELINES IN DELHI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, इसके साथ ही आचार सहिता लागू हो चुकी है. राजनितिक पार्टियों की सरगर्मियां जारी हैं.

चुनावी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन
चुनावी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 9:46 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वही दिल्ली पुलिस भी लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा चुनावी गाइडलाइनस् का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

किसी भी तरह के उल्लंघन को सख्ती से निपटने का निर्णय:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग की गाइडलाइनस् का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के उल्लंघन को सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाइयां: दिल्ली पुलिस ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें अंतर-राज्यीय सीमा चेकपॉइंट्स पर निगरानी बढ़ाना, अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसना और अवैध हथियारों व शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान देना शामिल है. पुलिस की इन कोशिशों के चलते 7 जनवरी से 13 जनवरी, 2025 तक कई अहम कार्रवाइयाँ की गई हैं.

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी आंकड़े

  • कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन के तहत 155 मामले दर्ज किए गए
  • 105 अवैध हथियार और 78 कारतूस जब्त किए गए
  • 16,315.82 लीटर शराब बरामद की गई
  • 57.55 किलोग्राम ड्रग्स, जिनकी कीमत ₹12 करोड़ से अधिक है, जब्त की गई
  • ₹1,02,69,200/- नकद बरामद किए गए.
  • 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की गई.
  • 6,371 लोगों को प्रिवेंटिव एक्शन और एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस की इन कड़ी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि चुनावों को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने आने वाले दिनों में भी अपनी कड़ी निगरानी जारी रखने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details