दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP सरकार ने मुझे डराने के लिए 32 केस लगाए हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी - RAHUL GANDHI ON BJP

दिल्ली विधानसभा चुनावः राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2025, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त बाकी है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है. BJP-RSS के लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं. लेकिन BJP-RSS के लोग जहां भी नफरत और हिंसा फैलाएंगे, कांग्रेस वहां 'मोहब्बत की दुकान' खोलेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा- अगर हमें 400 सीटें मिल गई, तो हम अंबेडकर जी के संविधान को बदल देंगे. वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश को आजादी 15 अगस्त, 1947 को नहीं मिली. देश में आजादी नरेंद्र मोदी लेकर आए हैं. इसका साफ मतलब है कि ये लोग देश के संविधान को नहीं मानते, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान में साफ लिखा है- देश में सभी लोग एक समान हैं, ये मोहब्बत और भाईचारे का देश है. लेकिन नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैलाकर आपको एक दूसरे से लड़ाना चाहते हैं... और आपका ध्यान भटकाकर, आपकी संपत्ति अदानी जैसे लोगों को सौंप देना चाहते हैं."

'मुझे डराने के लिए. मेरे ऊपर 32 केस लगाए गए हैं':राहुल गांधी ने कहा,"भाजपा सरकार ने मुझे डराने के लिए. मेरे ऊपर 32 केस लगाए हैं. 55 घंटे मुझसे पूछताछ की. मुझसे मेरा घर छीन लिया. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.. मैं उनसे नहीं डरता. हम मर जाएंगे, लेकिन BJP से समझौता नहीं करेंगे. क्योंकि हमारा हिंदुस्तान 'नफरत' का हो ही नहीं सकता. हमारा हिंदुस्तान 'संविधान, मोहब्बत, भाईचारे' का है. हम ऐसे ही हिंदुस्तान के लिए लड़ते हैं और इसके लिए मरने को भी तैयार हैं."

यह लड़ाई विचारधारा की है:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा महात्मा गांधी की हत्या आज के दिन ही की गई थी. उनकी हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वे नफरत के खिलाफ थे और भाईचारे के लिए लड़ रहे थे. उन्हें गोली उन लोगों ने मारी, जिनकी विचारधारा आज हिंदुस्तान को चला रही है. दो विचारधाराओं की ये लड़ाई पुरानी है. आज देश में एक तरफ RSS है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है. आज पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कभी भी BJP के साथ समझौता नहीं कर सकते.

'केजरीवाल भी मोदी की तरह सिर्फ झूठ बोलते':दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा केजरीवाल 5 साल पहले यमुना का पानी पीने की बात कर रहे थे. लेकिन आज भी वो यमुना का पानी बोतलों में लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. ये खोखलापन है. केजरीवाल भी नरेंद्र मोदी की तरह सिर्फ झूठ बोलते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में स्नान करूंगा, यमुना का पानी पिऊंगा. केजरीवाल यमुना का पानी छोड़े, बादली की जनता जो पानी पी रही है, वही पीकर दिखा दीजिए.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details