दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: दिल्ली में 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानिए किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन? - NOMINATION FOR DELHI ELECTION

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 981 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 1521 नामांकन, अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन

जानें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कितने नामांकन दाखिल हुए
जानें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कितने नामांकन दाखिल हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 5 फरवरी को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 1521 नामांकन पत्र 981 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए हैं. नामांकन की आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को कुल 680 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर इस बार कुल 1521 नामांकन दाखिल किए गए हैं. नई दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 40 और कस्तूरबा नगर सीट पर सबसे कम महज 9 पर्चे भरे गए हैं.

सुर्खियों में है नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 18 जनवरी को जांच होगी. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है. कई पार्टियों की ओर से प्रत्याशी के साथ साथ डमी कैंडिडेट की ओर से भी नामांकन दाखिल कराया गया. जांच के बाद कई प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. 40 नामांकन पत्र कुल 29 उम्मीदवारों ने दाखिल किए हैं. जबकि कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कुल 6 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

एनडीए गठबंधन से LJP और JDU को एक एक सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं. जबकि भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और दो सीट एनडीए गठबंधन के सहयोगी LJP रामविलास और जनता दल यूनाइटेड को दी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)

केजरीवाल के मुकाबले में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे

चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी को कुल 680 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से है. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित शीला दीक्षित के बेटे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)

वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट पर सबसे कम नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. यहां पर कुल 6 उम्मीदवारों ने कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रमेश पहलवान, भाजपा ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा है.
चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां

  1. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  2. नामांकन पत्रों की जांच: शनिवार, 18 जनवरी 2025
  3. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: सोमवार, 20 जनवरी 2025
  4. मतदान की तिथि: बुधवार, 5 फरवरी 2025
  5. मतदान के परिणाम: शनिवार, 8 फरवरी 2025
  6. चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति: सोमवार, 10 फरवरी 2025

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details