नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने इस घटना को देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सेलिब्रेटी से लेकर देश के बॉर्डर तक की सुरक्षा में अक्षम है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात की जेलों में बैठे गैंगस्टर खुले आम फिरौती मांग रहे हैं. और देशभर में अपराधी बिना किसी डर के अपनी गतिविधियां चला रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े अभिनेता पर उनके घर में घुसकर चाकुओं से हमला किया गया. यह बेहद चिंताजनक है. उनकी सुरक्षा को लेकर जो चूक हुई है, वह राज्य और केंद्र सरकार दोनों की नाकामी को दर्शाती है. अगर इतने बड़े सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा.
मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था:अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी पर हमला हुआ है. उन्होंने सलमान खान के घर के पास हुए शूटआउट और बाबा सिद्दीकी के मर्डर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह दिखाता है कि अपराधी बेखौफ हैं. और उन्हें मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है. सरकार अपराधियों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.