दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैफ अली खान पर हमले को लेकर भाजपा पर भड़के केजरीवाल, कहा- न लोग सुरक्षित न सीमाएं - KEJRIWAL ON SAIF ALI KHAN ATTACK

महाराष्ट्रा के मंबई में मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के घर में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया जिसमें वह जख्मी हो गए हैं.

सैफ अली खान पर हमले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
सैफ अली खान पर हमले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने इस घटना को देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सेलिब्रेटी से लेकर देश के बॉर्डर तक की सुरक्षा में अक्षम है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात की जेलों में बैठे गैंगस्टर खुले आम फिरौती मांग रहे हैं. और देशभर में अपराधी बिना किसी डर के अपनी गतिविधियां चला रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े अभिनेता पर उनके घर में घुसकर चाकुओं से हमला किया गया. यह बेहद चिंताजनक है. उनकी सुरक्षा को लेकर जो चूक हुई है, वह राज्य और केंद्र सरकार दोनों की नाकामी को दर्शाती है. अगर इतने बड़े सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा.

मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था:अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी पर हमला हुआ है. उन्होंने सलमान खान के घर के पास हुए शूटआउट और बाबा सिद्दीकी के मर्डर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह दिखाता है कि अपराधी बेखौफ हैं. और उन्हें मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है. सरकार अपराधियों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

भाजपा सरकार पर सवाल: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार न केवल देश के लोगों की सुरक्षा देने में अक्षम है, बल्कि बॉर्डर सुरक्षा में भी फेल हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार खुद मान रही है कि वह बॉर्डर की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो यह बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में गेंगवार, व्यापारियों को फिरौती की कॉल, और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा का अभाव इस सरकार की नाकामी को दर्शाता है.

गंदी राजनीति बंद करो, काम करो: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर वक्त गंदी राजनीति करना बंद करो. जनता ने आपको सुरक्षा देने और देश चलाने का जिम्मा दिया है. सबसे पहली जिम्मेदारी सुरक्षा की होती है, लेकिन इस सरकार ने इसे पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है. सैफ अली खान पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि राजनीति छोड़कर अपने असल काम पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details