दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब - AAP CANDIDATES ROAD SHOWS

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनितिक पार्टियों की सरगर्मियों का तेजी से आगाज हो गया.

दिल्ली में AAP प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन
दिल्ली में AAP प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन प्रमुख नेताओं सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने अपने-अपने क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता का समर्थन जुटाया. इन रोड शो ने न केवल पार्टी के समर्थन का स्तर दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि AAP की पकड़ अभी भी दिल्ली की जनता के दिलों पर मजबूत है. इन तीनों नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रैलियों और रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की. पार्टी के प्रमुख मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और झुग्गीवासियों के अधिकार रहे, जिन पर जनता का समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया.

शकूरबस्ती में सत्येंद्र जैन का नामांकन और भव्य रोड शो:AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शकूरबस्ती विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने सरस्वती विहार से जैन मंदिर तक भव्य रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया. रोड शो में पार्टी के सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता भी शामिल हुए. समर्थकों ने फिर लाएंगे केजरीवाल जैसे नारों और गानों पर जमकर नाच-गाना किया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि शकूरबस्ती की जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह इस बात का संकेत है कि लोग एक बार फिर अपने बेटे को विधानसभा में भेजने के लिए तैयार हैं. संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और फ्री बिजली जैसी योजनाओं को लागू कर देशभर में एक मिसाल कायम की है. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार सत्येंद्र जैन को प्रचंड बहुमत से जीताकर विरोधियों को जवाब दिया जाए.

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के रोड शो में दिखा जनता का जोश:दिल्ली में शिक्षा क्रांति के जनक और जंगपुरा विधानसभा से AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने भी नामांकन से पहले भव्य रोड शो किया. यह रोड शो अंगूरी माता मंदिर से शुरू होकर प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंचा. मनीष सिसोदिया ने जनता से कहा कि आपका यही प्यार और समर्थन जंगपुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की नई इबारत लिखेगा. भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. वे केवल झुग्गीवासियों को डराने और उनकी जमीन हड़पने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन AAP झुग्गीवासियों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा करेगी. उन्होंने भाजपा पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी केवल झूठे वादों और धमकियों पर आधारित है.

बाबरपुर में गोपाल राय की ‘विकास यात्रा’ को जनता का समर्थन: AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी गोपाल राय ने बाबरपुर विकास यात्रा निकाली. इस यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला. गुरुवार को गोपाल राय अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर की जनता ने काम के लिए फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है. भाजपा के झूठ और साजिशों को नकारते हुए जनता ने यह तय कर लिया है कि विकास के लिए आप को फिर से मौका दिया जाएगा. उन्होंने घोषणा की है कि अगले 15 दिनों में गली-मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. गोपाल राय ने जनता से अपील की कि 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताकर अरविंद केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री बनाएं.

AAP का चुनावी एजेंडा शिक्षा, स्वास्थ्य और झुग्गीवासियों के अधिकार: AAP ने अपने चुनाव प्रचार में शिक्षा, स्वास्थ्य, और झुग्गीवासियों के अधिकारों को प्रमुख मुद्दा बनाया है. सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक और फ्री बिजली के मॉडल को पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. वहीं, मनीष सिसोदिया ने शिक्षा और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर भाजपा को घेरा. गोपाल राय ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया. सभी नेताओं ने भाजपा पर झुग्गीवासियों को डराने और उनकी जमीनें हड़पने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि AAP ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details