दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, कई इलाकों में आज भी AQI 400 पार

दिल्ली के अलीपुर, बवाना, आनंद विहार समेत कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धुंध की परतें छाई रही, जिससे स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. विशेषकर बवाना, अलीपुर, सोनिया विहार, आनंद विहार और वजीरपुर जैसे इलाकों में सुबह 6 बजे AQI 400 के आंकड़े को पार कर चुका था, जहां यह 410 और 412 तक पहुंच गया. अन्य क्षेत्रों में भी AQI 350 के ऊपर बना हुआ है, जिससे यह स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है.

24 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI 366 दर्ज किया गया, जो पिछले 48 घंटों से लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अलीपुर में AQI 410, आनंद विहार में 412, नेहरू नगर में 408 और विवेक विहार में 404 अंक दर्ज किए गए हैं. अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जैसे अशोक विहार में 392, आया नगर में 313 और चांदनी चौक में 353 अंक. वहीं. नोएडा में 314 गाजियाबाद में 316, ग्रेटर नोएडा में 306, गुरुग्राम में 249 दर्ज की गई है.

हवा की गति में कमी, तापमान में गिरावट और उच्च आर्द्रता के चलते चारों ओर स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है. इस प्रदूषण के कारण लोग सांस संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं, और विशेष रूप से फेफड़े और हृदय रोग से ग्रसित लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 5 दिन बाद भी दिल्ली की AIR क्वालिटी में सुधार नहीं, GRAP-4 से प्रदूषण कम होने के आसार

दिल्ली में आज का मौसम

प्रदूषण के प्रभाव का प्रभावस्वरूप, राजधानी के मौसम में भी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. सर्दियों के आगाज के साथ तापमान का घटना और बढ़ना शुरू हो चुका है. इसके चलते कई बार दिन में ठंडक बढ़ जाती है, तो कभी मौसम थोड़ा आरामदायक महसूस होता है.

आज छाया रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को स्मॉग का असर पूरे दिन बना रहेगा, और शाम के बाद कोहरा और स्मॉग और गहरा होने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. सोमवार से तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, और 25 से 29 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है.

यह भी पढ़ें-GRAP के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए गोपाल राय ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, की ये अपील

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details