नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार को धूप-छांव के खेल के बाद कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हुई. इससे शनिवार को लोगों को लू व गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं रविवार सुबह 7:00 बजे तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 32 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 32 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश को लेकर मौसम विभाग हालांकि किसी तरह की कोई कंफर्म भविष्यवाणी नहीं की है, लेकिन अनुमान के मुताबिक, एक हफ्ते के बाद बारिश के आसार बन सकते हैं. बादल छाए रहने या बारिश की उम्मीद भी जताई गई है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री अधिक) और वहीं न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से तीन डिग्री अधिक) रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच-छह दिन अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
वहीं प्रदूषण के स्तर की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 200 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में एक्यूआई 228, गाजियाबाद में 169, गुरुग्राम में 117, ग्रेटर नोएडा में 270 और नोएडा में 212 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के चांदनी चौक में 344, अलीपुर में 206, डीटीयू में 243, पंजाबी बाग में 208, पटपड़गंज में 220, सोनिया विहार में 202, विवेक विहार में 237, नरेला में 227, बवाना में 211, पूसा में 238, मुंडका में 255, दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 216 रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें-प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में झमाझम बारिश, लोगों को मिलेगी कड़कती धूप से राहत
इसके अलावा आईटीओ में 189, सिरी फोर्ट में 183, मंदिर मार्ग में 157, आरके पुरम में 197, लोधी रोड में 166, नॉर्थ कैंपस डीयू में 197, आईजीआई एयरपोर्ट में 127, जेएलएन स्टेडियम में 174, नेहरु नगर में 169, द्वारका सेक्टर में 194, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 164, नजफगढ़ में 150, ओखला फेज टू में 191, वजीरपुर में 198, श्री अरविंदो मार्ग में 190 और लोधी रोड में एक्यूआई 118 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-घर के वातावरण को रखना चाहते हैं ग्रीन, क्लीन और कूल तो इन 5 पौधों के बारे में जरूर जानें