नई दिल्ली:माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में प्रॉब्लम होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एयरलाइन सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है. इस आउटेज पर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, "वैश्विक आईटी आउटेज के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं हैं. हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें. और यात्रा से पहले अपने-अपने एयरलाइन के हेल्प डेस्क पर जानकारी लेकर ही यात्रा के लिए घर से निकले."
इंडिगो मैनुअल बोर्डिंग पास जारी कर रहा है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से यह जानकारी दी कि हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं. इंडिगो ने यात्रियों को हिदायत दी है कि जिन लोगों की यात्रा अगले 24 घंटे में होनी है सिर्फ वही यात्री इंडिगो सेंटर पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी, पूरी दुनिया में सेवाएं प्रभावित, मुंबई में एयरपोर्ट की चेक-इन प्रणाली बंद, लंदन में स्काई न्यूज ऑफ एयर
वहीं, स्पाइसजेट ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी कि हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. परिणामस्वरूप, हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं. हम आगामी यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए सामान्य से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद.
विंडो पर नजर आ रहा ब्यू स्क्रीन ऑफ डेथ एररःदुनियाभर में तमाम लोगों के कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप्प हो गया है. इस कारण दुनिया भर में बैंक से लेकर एयरलाइंस सर्विस पर काफी असर पड़ा है. कंपनी द्वारा किए गए मैसेज के अनुसार कई विंडो के यूजर्स को ब्यू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर नजर आ रहा है. इस घटना के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी क्लाउड सेवाओं से संबंधित समस्याओं की जांच कर रहा है, जिसके कारण विश्व भर में सेवाएं बाधित हुई हैं.
यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट में क्यों आई तकनीकी खराबी, क्या है क्राउडस्ट्राइक सिस्टम, जानें