नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालात में हालिया कुछ सुधार देखने को मिले हैं, हालांकि प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है, जिससे यह साफ है कि हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है. दिल्ली के लगभग सभी इलाके रेड जोन में हैं, जहां सांस लेना मुश्किल हो सकता है.
हालांकि, हाल के दिनों में हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी से प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि यदि हवा की रफ्तार और तेजी से बढ़ती है, तो संभवतः एयर क्वालिटी में और सुधार दिखाई दे सकता है. लेकिन, अभी भी दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में सुबह के वक्त हल्की धुंध की चादर नजर आ रही है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कोई विशेष गिरावट नहीं आई है.
गाजियाबाद, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा के एसीआई में भी कुछ सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन ये क्षेत्र भी 'अत्यंत खराब' श्रेणी में हैं. इस बीच, लोगों ने पार्कों से दूरी बनाई हुई है और सांस की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि राजधानी की जनसंख्या प्रदूषण को लेकर अभी भी चिंतित है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर अगले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश होती है, तो प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.