दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP पार्षद के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे रामचंद्र, बोले- मुझे CBI और ED की धमकी दी गई..., पढ़ें - Delhi Councillor Kidnapping - DELHI COUNCILLOR KIDNAPPING

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र का अपहरण का दावा किया जा रहा है. पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर यह आरोप लागाया है. वहीं, पार्टी और बेटे के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद पार्षद रामचंद्र वापस घर लौट आए और भाजपा पर धमकी देने का आरोप लगाया.

दिल्ली में AAP पार्षद का अपहरण
दिल्ली में AAP पार्षद का अपहरण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 8:09 PM IST

पार्षद रामचंद्र ने वीडियो जारी कर भाजपा पर साधा निशाना. (ETV Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली में बवाना से पार्षद रामचंद्र का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर अपहरण करने का दावा किया है. आकाश ने आरोप लागाया है कि भाजपा पार्षद ने उनके पिता को फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद कुछ लोग उन्हें कार में बिठाकर लेकर चले गए. हालांकि, वीडियो जारी करने के दो घंटे बाद रामचंद्र वापस घर लौट आए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया.

पार्षद ने वीडियो जारी कर कहा, "मुझे कॉल करके बुलाया गया. जब मैं घर से निकला तो कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सीधे भाजपा कार्यालय लेकर गए. वहां पर मुझे CBI और ED की धमकी दी गई. बेटे ने पुलिस के 100 नंबर पर कॉल किया और पार्टी के नेताओं ने पुलिस अफसरों से बात की उसके बाद मुझे गाड़ी से वापस घर भेज दिया गया.

AAP ने भाजपा पर बोला हमलाः हाल में आम आदमी पार्टी से पार्षद रामचंद्र बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद वह वापस AAP में आ गए थे. आम आदमी पार्टी को वरिष्ठ नेताओं ने पार्षद के बेटे आकाश का वीडियो साझा कर भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर आकाश का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''देश की राजधानी में बीजेपी की खुलेआम गुंडागर्दी, पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपहरण कर लिया गया है. उनको ईडी, सीबीआई लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है."

बेटे ने वीडियो जारी कर ये लगाया था आरोपःवीडियो में आकाश ने कहा है, "मैं वार्ड 28 से पार्षद रामचंद्र का बेटा हूं. आज मेरे पिता के पास बवाना से पूर्व पार्षद व भाजपा नेता नारायण सिंह का फोन आया और उन्होंने मिलने के लिए घर से नीचे बुलाया. मेरे पिताजी घर के नीचे उतरे ऑफिस में बातचीत हुई. हमें पता चला है कि उनके साथ चार-पांच लोग और थे उन्होंने पिता जी को डराया की ईडी और सीबीआई लगाकर उन्हें जेल में सड़ा देंगे. ये लोग मेरे पिताजी को बिठाकर प्रदेश कार्यालय या अन्य कहीं ले गए, जिसकी मुझे जानकारी नहीं है."

सिसोदिया ने उठाया सवालःदिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर लिखा है कि यह क्या चल रहा है. बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र को ईडी और सीबीआई की धमकी दी. जब वह नहीं माने तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए. वहीं, AAP के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडेय ने पार्षद रामचंद्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. हमारी पार्टी से पार्षद रामचंद्र को अगवा कर लिया गया. सोशल मीडिया पर विरोध हुआ, हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध किया और पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो 2 घंटे बाद रामचंद्र को छोड़ दिया गया. पार्षद की इस किडनैपिंग में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल रहा है. उनकी जानकारी में यह सब पूरा मामला हुआ है.

3 दिन पहले भाजपा छोड़ AAP में दोबारा की थी वापसीः बवाना से निगम पार्षद रामचंद्र पिछले रविवार को आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. उनके साथ चार अन्य पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए थे. 29 अगस्त को पार्षद रामचंद्र भारतीय जनता पार्टी छोड़कर वापस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रामचंद्र को पार्टी जॉइन कराई थी. इस दौरान रामचंद्र ने कहा था कि भाजपा में जाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी. वह अब कभी भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे.

Last Updated : Sep 1, 2024, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details