नई दिल्ली:भारत में मैक्सिको के राजदूत एचई. फेडेरिको सालास लोटफे और गुआनागुआटो के सामाजिक संचार के महासमन्वयक एलन साहिर मार्केज बेसेरा (वर्चुअल निर्वाचित प्रतिनिधि) के नेतृत्व में मैक्सिको के गुआनागुआटो राज्य सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय से डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर में मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने यह जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाई कि स्थानीय निकाय किस तरह से पार्कों, वृक्षारोपण, विकास और प्रबंधन का रखरखाव कर रहा है और सरकारी सेवाओं में प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि भारत और मैक्सिको के बीच पर्यटन को कैसे आसान बनाया जा सकता है.
मेयर शेली ओबेरॉय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि दिल्ली नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखना, नागरिकों को प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, 1000 से अधिक पार्कों का रखरखाव करना आदि है. मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि एमसीडी शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कठोर प्रयास कर रही है.
पर्यटन और आईटी राज्य सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए एमसीडी के पास इन प्रस्तावों पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है. मेयर और प्रतिनिधिमंडल ने एक दूसरे को दोनों शहरों अर्थात दिल्ली और गुआनागुआतो के बीच बुनियादी ढांचे और नागरिक सेवाओं के विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग का आश्वासन दिया.
मेयर शैली ओबरॉय (ETV Bharat) यह भी पढ़ें-'MCD नक्शे पास किए जाने की कम हो फीस' 27 औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने सौरभ भारद्वाज से मिलकर की मांग
अशोक विहार में बनेगा स्कूलः मेयर शैली ओबरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केशव पुरम जोन में अशोक विहार में तीसरा स्कूल बनाया गया है. इस स्कूल का उद्घाटन 10 दिनों किया जाएगा. इस स्कूल में 14 क्लास रूम है. साथ ही एक दो नर्सरी रूम, एक कंप्यूटर रूम, एक ऑफिस और लाइब्रेरी भी बनाया गया है. इसके अलावा स्टाफ रूम, एक साइंस रूम, एक मेडिकल रूम और एक हॉल भी बनाया गया है. स्कूलों के बच्चे किसी भी सुविधा से वंचित न रहें, दिल्ली नगर निगम इसका प्रयास कर रही है. शिक्षा हमारी प्राथमिकता थी है और रहेगी.
यह भी पढ़ें-डेंगू को लेकर MCD ने जारी किए 39,862 कानूनी नोटिस, 2580 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई