उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने अर्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया रोड मैप - SSP Ajay Singh meeting

Lok Sabha Election 2024 देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अर्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अवैध शराब और नकदी की रोकथाम पर रोड मैप तैयार किया.

photo- etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 8:06 PM IST

देहरादूनःलोक सभा चुनाव के मद्देनजर आज एसएसपी ने अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही सभी अंतर्जनपदीय और अंतरराज्यीय बैरियर पर अर्धसैनिक बलों को नियुक्त कर अवैध शराब और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अजय सिंह द्वारा अगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिले को आवंटित किए गए अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान अगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन समेत फ्लैग मार्च की कार्रवाई किए जाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया. चुनावी प्रक्रिया के दौरान जिले में स्थापित अंतर्जनपदीय और अंतरराज्यीय बैरियर के साथ-साथ आंतरिक मार्गों पर स्थापित किये जाने वाले बैरियरों पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को नियुक्त कर अवैध शराब और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अर्धसैनिक बलों के रुकने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. सभी अधिकारियों और थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. बैठक के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च के साथ बॉर्डर पर चेकिंग तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःअगर एक ही समय पर हुए लोकसभा चुनाव और चारधाम यात्रा, उत्तराखंड पुलिस ने तैयार किए A और B प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details