देहरादून: उत्तराखंड में त्योहारों को लेकर पुलिस और अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया है. बीती घटनाओं में आम जनता की सुरक्षाओं को देखते हुए अवैध पटाखे कारखानों पर कार्रवाई करने के लिए जिलों के एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है. इसके अलावा फायर बिग्रेड ने भी अपनी कमर कसते हुए सभी फायर स्टेशन को निर्देश दे दिए हैं.
नवरात्र, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों में भारी मात्रा में पटाखों का इस्तेमाल होता है. ऐसे में देहरादून समेत प्रदेशभर में बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के पटाखों के बड़े स्टोरेज रखे जाते हैं. जिससे स्टोरेज में कार्य कर रहे कर्मचारी और आसपास रह रहे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. ऐसी ही एक घटना बीते दिनों देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में एक पटाखे के गोदाम में लगी आग के बाद देखने को मिली थी. हालांकि, घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई. लेकिन घटना के बाद से लोगों के बीच दहशत बढ़ गई है.