उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में मुहर्रम जुलूस को लेकर डायवर्ट रहेगा रूट, जाम से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें - Dehradun Traffic Plan

Route Divert in Dehradun, Muharram 2024 देहरादून में कल यानी 17 जुलाई को मुहर्रम जुलूस के चलते रूट डायवर्ट रहेगा. ऐसे में फजीहत से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलें.

Dehradun Traffic Plan
रूट डायवर्ट (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 8:32 PM IST

देहरादून: दून शहर में मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान जारी किया है. जिससे लोगों को जुलूस के चलते दिक्कतों का सामना न करना पड़े. मुहर्रम का जुलूस दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. जो विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरेगा. ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही बाहर निकलें.

मुहर्रम जुलूस को लेकर रूट प्लान: ईसी रोड़ से जुलूस के शुरू होने पर ईसी रोड़ की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा. यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा. जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड का यातायात सामान्य किया जाएगा. सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा. यातायात क्रॉस रोड से बुद्धा चौक होकर जाएगा.

परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कॉन्वेंट तिराहा, लैंसडाउन चौक की ओर मुहर्रम का जुलूस जाएगा. इस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा. यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा. जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा. लैंसडाउन चौक और दर्शन लाल चौक की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा.

वहीं, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्लाह बिल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा. यातायात दर्शन लाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जाएगा. इनामुल्लाह बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सभी यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.

जुलूस के करनपुर चौक पर होने पर कुछ समय के लिए यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. आराघर चौक और क्रॉस रोड से यातायात डायवर्ट रहेगा. जुलूस के सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर आने पर सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा और मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट तिराहे की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा.

कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा. जुलूस के लैंसडाउन चौक पहुंचने से पहले बुद्धा चौक और दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैंसडाउन चौक की ओर नहीं आएगा. जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ओरिएंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा. घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर भेजा जाएगा. बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा. जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सभी यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होए हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा.

वहीं, दून चौक से किसी भी वाहन को तहसील चौक की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. जुलूस का पिछला हिस्सा जिन-जिन स्थानों से पास होता जाएगा, मौके पर स्थिति को देखते हुए डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य किया जाएगा. ताकि, वाहनों को आसानी से उनके गंतव्यों स्थलों की ओर भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details