विकासनगर:सहसपुर थाना क्षेत्र में 5 जून की रात आधा दर्जन लूटेरों ने घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि छठा आरोपी लगातार फरार चल रहा था. सहसपुर पुलिस ने छठे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर विकासनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था. आरोपी के कब्जे से घटना में लूटी गई ज्वेलरी बरामद की गई है.
सहसपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सहसपुर थाना क्षेत्र में 5 जून 2024 की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा खुशालपुर निवासी फुरकान के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर घर से 70 हजार नकद, लाखों के कीमत की ज्वेलरी और स्कूटी लूट ली गई थी. घटना की जांच करते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. इसी दौरान 14 जून को सहसपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली को लूट कांड में शामिल बदमाश टीमली से धर्मावाला के बीच जंगल में छिपे हैं. सहसपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश बबलू बादशाह और रमजानी को गिरफ्तार किया.
वहीं, लूट की घटना में शामिल दो अन्य बदमाश फरीद उर्फ नजीर और सलमान उर्फ साहिल को कलियर से घटना में लूट गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया था. जबकि एक आरोपी शब्बीर को सहारनपुर पुलिस ने अन्य किसी मामले में गिरफ्तार किया. वहीं लूट की घटना में फरार चल रहा छठा आरोपी नसीम उर्फ छींटा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन नसीम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था.