देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तमंचे के बल पर युवक के अपरहण का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को दून यूनिवर्सिटी रोड और अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया. जबकि एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. प्रॉपर्टी के कमीशन को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. पुलिस की कार्रवाई होने के बाद आरोपी अपहरण युवक को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए थे.
18 मई को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लड़कों ने एक लड़के का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया है. सूचना मिलते ही थाना स्तर से अलग-अलग टीमें गठित कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई. पुलिस की चेकिंग देख आरोपी अपहरण व्यक्ति को दून यूनिवर्सिटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए.
घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक आरोपी प्रशांत पंडित को घटना में प्रयोग तमंचा के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया. प्रशांत से पूछताछ में मिली जानकारी से पुलिस ने 2 अन्य आरोपी मयंक अग्रवाल और शशांक साहू को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया. घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया.