उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक तरफ ट्रैफिक जाम, दूसरी तरफ लैंडस्लाइड से मसूरी में परेशान हुए पर्यटक - landslide on Mussoorie road - LANDSLIDE ON MUSSOORIE ROAD

मसूरी घूमने आए पर्ययटों पर शुक्रवार को दोहरी मार पड़ी. एक तरफ जहां पहले पर्यटकों को गलोगी पावर हाउस पास लैंडस्लाइड के कारण बीच रास्ते में फंसे रहना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर मसूरी में गाड़ी के जाम से पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए थे.

Etv Bharat
मसूरी में लगा जाम. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 9:39 PM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर शुक्रवार 21 जून को लैंडस्लाइड हो गया, जिस कारण रोड के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. इस वजह से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लैंडस्लाइड की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाया, तब कही जाकर करीब एक घंटे बाद रास्ता खुला.

दरअसल, देहरादून-मसूरी रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास शुक्रवार को अचानक से लैंडस्लाइड हो गया था, जिस कारण रोड पर लंबा जाम लग गया था. मामले की जानकारी मिलते ही मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोक निर्माण विभाग को मामले की जानकारी दी. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाया.

बता दें कि मॉनसून सीजन में अक्सर गलोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड होती रहता है. हालांकि मॉनसून से पहले ही सरकार ने 22 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया है, लेकिन मसूरी में हो रही बारिश के कारण ट्रीटमेंट कार्य में खासी दिक्कतें पेश आ रही है.

लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को निर्देश दिए है कि पहाड़ी के दोनों तरफ 24 घंटे जेसीबी तैनात रहे. ताकि पहाड़ी से गिरे मलबे को जल्द से जल्द हटा कर ट्रैफिक सुचारू किया जा सके.

शुक्रवार को जाम से परेशान रहे पर्यटक: पर्यटन सीजन शुरू होते ही मसूरी में जाम की समस्या भी आम हो गई है. शुक्रवार की बड़ी संख्या में सैलानी अपनी गाड़ियों से मसूरी पहुंचे तो पुलिस-प्रशासन के ट्रैफिक इंतजाम के सारे दावे फेल हो गए. सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा. मसूरी में जाम की ये स्थिति तब है, जब बीते दिनों ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सीओ मसूरी अनुज आर्य शहर में ही रूके थे और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया था.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details