देहरादून: 31 मार्च को नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2023-24 खत्म हो चुका है. इस साल नगर निगम में 57 करोड़ रुपए का भवन कर जमा हुआ है. इस बार जमा हुआ भवन कर पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ रुपए अधिक है. नगर निगम का इस साल करीब 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य था, लेकिन अपने लक्ष्य से 3 करोड़ रुपए पीछे रह गया. कई बड़े बकायेदार अभी तक टैक्स जमा करने नहीं आए हैं. जिस पर नगर निगम ने ऐसे डिफॉल्टर की सूची तैयार करेगी. अगले महीने से कार्रवाई करना शुरू करेगी. अब अगले एक हफ्ते तक नगर निगम का सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया जाएगा. सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने के एक हफ्ते के बाद अप्रैल महीने में कर दाताओं को भवन कर जमा करने पर 20 प्रतिशत के साथ 05 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी. नगर निगम ने अप्रैल महीने में भी भवन कर करीब 07 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है.
बता दें नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य पूरा करने के लिए नगर निगम द्वारा नगर निगम के वार्डो में कैंप की व्यवस्था की गई थी. साथ ही वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन की छुट्टी थी,लेकिन नगर निगम द्वारा तीन दिन की छुट्टी होने के बावजूद नगर निगम में काउंटर खोल कर भवन कर जमा हुआ. अब 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया वसूला जाएगा. साथ ही जिन करदाताओं ने टैक्स जमा नहीं किया उनके खिलाफ अगले महीने सूची तैयार करके कार्रवाई की जायेगी.