देहरादून:राजधानी दून में अबहाउस टैक्स जमा न करने वाले बकायेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा जाएगा. व्हाट्सएप पर नोटिस भेजने की प्रक्रिया मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने लॉन्च की. जिसके तहत मेयर थपलियाल ने एक क्लिक कर पहले चरण में 921 बकायेदारों को व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा. बकायेदारों को साइबर ठगी से बचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर को मेटा से वेरीफाई कराया गया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से बकायेदारों को जिस नंबर से नोटिस भेजा जाएगा, उस पर ब्लू टिक होगा.
60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य:गौर हो कि, देहरादून नगर निगम ने साल 2024-25 में भवन कर और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है. अबतक 37 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है, लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी भी 23 करोड़ रुपए बकाया है. बल्कि, दो महीने से कम का समय बचा है. ऐसे में बकायेदारों से टैक्स वसूली को लेकर निगम सख्त हो गया है. बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं.
इसके साथ ही नोटिस के बावजूद टैक्स अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं कमर्शियल प्रतिष्ठानों की संपत्ति सील करने की नगर निगम तैयारी कर रहा है. आम बकायेदारों को भी आरसी जारी की जा रही है. अब तक 8 हजार बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब 30 हजार से ज्यादा बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजा जाएगा.
ब्लू टिक वाले व्हाट्सएप नंबर से आएगा मैसेज, उसी पर करें पेमेंट:वहीं, जिस तरह से वर्तमान में साइबर ठग नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहें, ऐसे में नगर निगम बकायेदारों को जिस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज भेजेगा, उसे मेटा से वेरीफाई कराया है. ताकि, लोग साइबर ठगी का शिकार न बनें. इसके साथ ही अपील की जाएगी कि ब्लू टिक वाले अकाउंट से आने वाले मैसेज पर ही पेमेंट करें.