देहरादूनः नगर निगम में नगर आयुक्त गौरव कुमार और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने के मामले में भाजपा विधायक महेश जीना समेत चार लोगों के खिलाफ के नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है. लेकिन नगर निगम के सफाई मजदूर यूनियन ने अब भी हड़ताल खत्म नहीं की है. मजदूर यूनियन का कहना है कि जब तक हमारी सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं आता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि जब तक विधायक नगर निगम में आकर कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से देहरादून शहर में सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है. शहर में कूड़ा नहीं उठने से शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर हो गया है. कूड़े के कारण जाम की स्थिति भी बन रही है. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर उठाने का काम भी बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम के सफाई कर्मी राजेश कुमार का कहना है कि जिस तरह से विधायक ने नगर निगम के कर्मचारियों और नगर आयुक्त के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया है. उसके बाद नगर निगम में शासन या प्रशासन से कोई भी कर्मचारियों से मिलने नहीं आया है.