देहरादून: साइबर ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम के नगर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना के ठगी का शिकार होने से बच गए, उन्होंने जागरूक होने से फ्रॉड कॉल को समय रहते पहचान लिया. ठगों ने बेटी के लखनऊ सदर थाने से छुड़वाने की एवज में रुपयों की मांग थी. ऐसे में उनकी जागरूकता ने ठगी का शिकार होने से बचा लिया और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
नगर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना ने बताया है कि वह 29 अगस्त को नगर निगम कार्यालय के अपने ऑफिस में बैठे हुए थे. उसी दौरान उनके पास +923196055255 नंबर से कॉल आता है और फोनकर्ता अपने आप को यूपी पुलिस से बताता है. फोनकर्ता कहता है कि उनकी बेटी को अरेस्ट किया गया है और फिलहाल वह लखनऊ सदर थाने में है. अविनाश खन्ना ने अरेस्टिंग का कारण पूछा तो वह बातों को घुमाने लगा. अविनाश खन्ना ने पूछा कि अब क्या करना है? फोनकर्ता ने कहा कि समझौता करके मामला सुलझाया जा सकता है.