उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को हीटवेव से जल्द मिलेगा छुटकारा, मौसम विभाग ने बताया कब होगी झमाझम बारिश - Rain in Uttarakhand - RAIN IN UTTARAKHAND

Rain in Uttarakhand उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. बढ़ती गर्मी के कारण हीटवेव कंडीशन का मौसम बना हुआ है. लेकिन अगले दो दिन गर्मी से कुछ निजात मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Rain in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम (PHOTO-ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:59 PM IST

उत्तराखंड को हीटवेव से जल्द मिलेगा छुटकारा (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनःउत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. मैदानी इलाकों में पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. भीषण गर्मी के प्रकोप से मैदानी जिलों के लोगों को मंगलवार को भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. बढ़ती गर्मी के कारण हीटवेव कंडीशन का मौसम बना हुआ है. लेकिन आज पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने गरज/चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. ये मौसम लगातार 2 दिन बना रहेगा.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक आने वाले दिनों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है. 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना जताई है. इस दौरान हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच आंधी तूफान, बिजली चमकने की एक्टिविटी हो सकती है. कई जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, 20 जून के बाद बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी. लेकिन रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली जिलों में बारिश की लाइट एक्टिविटी के आसार हैं.

उधर उत्तराखंड में 6 से 9 डिग्री तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. ऐसे में आज भी मैदानी जिलों के लोगों को लू के थपेड़ों को झेलना पड़ रहा है. आज भी मैदानी जिलों के आसपास के जिलो में हीट वेव से लेकर सीवर हीट वेव जैसे हालात बने रह सकते हैं. गौर है कि इस सीजन में उत्तराखंड की गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में मई में 2 बार देहरादून का पारा 43 डिग्री पहुंच गया है. जबकि बीते रोज सीजन में तीसरी बार तापमान 43 पार कर गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के इन सात पहाड़ी जिलों में झमाझम बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details