देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है. इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी के खिलाफ देहरादून GST (SIB enforcement) यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते 1 अक्टूबर की देर शाम GST डिपार्टमेंट ने देहरादून राजा रोड स्थित कई गोदामों में छापेमारी की.
पान मसाला के कई गोदामों में छापेमारी:देहरादून के राजा रोड स्थित पान मसाला के कई गोदामों में GST के एडिशनल कमिश्नर पी एस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान जीएसटी की टीम ने 50 नग पान-मसाला और गुटखा सीज किए.
क्या होता है सिन गुड्स :सिन गुड्स (Sin Goods) वे वस्तुएं होती हैं, जो समाज के लिए हानिकारक मानी जाती हैं. जैसे पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू