देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल उत्तराखंड को बारिश से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने कल 23 जुलाई मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पहले भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, जो सही साबित हुआ. उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रखा है. बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं के चंपावत और नैनीताल जनपद में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा उधमसिंह नगर के साथ ही देहरादून में भी तेज बारिश हुई है. देहरादून के कुछ इलाके में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.
वहीं, अगले 48 घंटे में भी तेज बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.