देहरादून:उत्तराखंड के अल्मोड़ा सल्ट सड़क हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है. इस भयावह सड़क दुर्घटना के बाद से ही धामी सरकार एक्शन में है. अल्मोड़ा सड़क हादसे के बाद सीएम धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये. साथ ही हादसे में मारे लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. साथ ही इस घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए देहरादून डीएम सविन बंसल ने भी एक्शन लिया है.
लिए देहरादून डीएम सविन बंसल ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों की देखभाल के लिए उप-जिलाधिकारी को तैनात किया है.जिलाधिकारी ने घायलों के उपचार के लिए परिजनों से समन्वय एवं सम्पर्क के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश को सम्पर्क अधिकारी नामित किया है. परिजन घायलों के उपचार एवं अन्य किसी भी जानकारी के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश से सम्पर्क कर सकते हैं.