उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुलेट से राजधानी की सड़कों पर निकले डीएम और कप्तान, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक इंतजामों का लिया जायजा

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने बाइक से ही पूरे शहर का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
डीएम और कप्तान बाइक पर निकले. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 8:58 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए जिले के डीएम सविन बंसल और कप्तान यानी एसएसपी अजय सिंह बाइक पर निकले. इस दौरान दोनों ने पूरे शहर का निरीक्षण किया. साथ ही शहर में पांच ऐसी जगहों को चिन्हित किया, जहां पर पिंक बूथ बनाए जाएंगे.

निरीक्षण के दौरान देहरादून सविन बंसल ने आईएसबीटी पर सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग सहित डेनेज के लिए एनएच से प्लान मांगा है. इसके अलावा रिस्पना, आईएसबीटी, प्रिंस चौक का डेनेज प्लान तैयार करने को निर्देश दिए. सोमवार 11 नवंबर को जिलाधिकारी सविन बंसलऔर एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ शहर में जन सुविधा के मद्देनजर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से मोटरसाइकिल पर शहर का संयुक्त रूप से दूसरा निरीक्षण किया.

बुलेट से राजधानी की सड़कों पर निकले डीएम और कप्तान (ETV Bharat)

दोनों एक ही बाइक पर राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महिला सुरक्षा के मद्देनजर पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण और सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ. वहीं लालपुल के पास पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ जिन स्थानों पर यातायात लाइट मरम्मत होनी है और जिन चौराहों पर लािट लगाने की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे.

जिलाधिकारी ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी और प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि और सम्बन्धित अधिकारियों को रिपोर्ट सहित मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने के लिए प्लान के साथ एनएच ओर लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए. साथ ही आईएसबीटी में जहां सड़क चौड़ीकरण करना है वहां पर भूमि अधिग्रहण कर सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया गया.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 11, 2024, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details