देहरादून:युवक राधेश्याम के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को थाना कैंट पुलिस ने मलिन बस्ती प्रकाश नगर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बर्थ-डे पार्टी में शराब पिलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी ने स्कूटी की चाबी से युवक के सिर पर वार कर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी घटना को अंजाम देकर बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, 17 मई को शिव चंद्र साहनी (निवासी ईदगाह, बिंदाल देहरादून) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मई की रात को विशाल साहनी ने प्रकाश नगर बिंदाल के पास उनके बेटे राधेश्याम के साथ मारपीट की और उसको मरने की हालत में छोड़कर मौके से भाग गया. परिजनों ने राधेश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में देखकर हायर सेंटर रेफर किया. हालांकि, 18 मई को इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना कैंट में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया.