धर्मशाला: देहरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होशियार सिंह ने चुनावी जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. होशियार सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 3 की 3 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है. जिसके कारण सुख की सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए हैं कि अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
होशियार सिंह ने कहा कि स्वयं को राजनीति का बड़ा खिलाड़ी कहने वाले मुख्यमंत्री को यह आभास हो गया है कि आज भी वह छात्र राजनीति के अलावा कुछ नहीं जानते. यह 16 महीने की निकम्मी एवं अस्थिर सरकार है, जिन्हें हवाई बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता. प्रदेश के मुख्यमंत्री का पता चल गया है कि अब हिमाचल की जनता जान गई है और बार-बार उनके झूठे वादों में नहीं फसने वाली है, जिसके कारण अब सुक्खू जनता की नजरों में इतना गिर गए है कि अब वह भाजपा के नेताओं पर निराधार आरोप लगाने पर उतर आए हैं. जिनके साथ वह कुछ महीनों पहले सरकार चलाकर उनकी प्रशंसा करते थे.
होशियार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह, 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 300 यूनिट फ्री बिजली देने में तो असमर्थ रही है. साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के घर पर आधी रात को 200 से अधिक पुलिस जवानों द्वारा घेराव करवाकर अपने पद की गरिमा का भी अपमान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों पर छापेमारी करवाना इस बात का प्रमाण है कि सुक्खू सरकार कुछ ही महीनों की ही मेहमान है. बेबुनियाद दावों से मुख्यमंत्री केवल जनता का ध्यान भटका रहें.
होशियार सिंह ने कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि ओपीएस का ढिंढोरा कांग्रेस अपनी हर चुनावी रैली में पीट रही है. वह केवल नाम का ही ओपीएस रहने वाला है. क्योंकि कर्मचारियों को वर्तमान में सेवानिवृति पर मिलने वाली सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता है, लेकिन अब सरकार केवल 30 प्रतिशत देने पर मुहर लगाने वाली है. चुनावों के बाद जो पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी, उसमें इस पर मुहर लग जाएगी. इससे साफ है कि कांग्रेस की कर्मचारियों के प्रति नियत साफ नहीं है और फिर से कर्मचारियों को ठगने वाली हैं. अब हिमाचल की जनता ने मन बना लिया है कि तीनों सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर वर्तमान सुक्खू सरकार को आईना दिखाना है और प्रदेश में भी भाजपा सरकार लानी है.
ये भी पढ़ें:इसका वंशवाद वर्सेज उसका वंशवाद, CM सुक्खू की पत्नी को विधानसभा उपचुनाव का टिकट मिलने के बाद घर-घर चली चर्चा