झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक में नकली सोने के गहने गिरवी रख करोड़ों का लगाया चूना, 32 लोगों के खिलाफ बैंक प्रबंधन दर्ज कराई एफआईआर - Scam in BOI branch in Dhanbad - SCAM IN BOI BRANCH IN DHANBAD

Scam in BOI branch in Dhanbad. धनबाद के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में घोटाले की बात सामने आ रही है. इस मामले में बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवा दी है. बैंक मैनेजर के अनुसार बैंक कर्मियों की मिलीभगत से करीब 1.24 करोड़ का चूना बैंक को लगाया गया है.

SCAM IN BOI BRANCH IN DHANBAD
SCAM IN BOI BRANCH IN DHANBAD

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:06 PM IST

बैंक मैनेज का बयान

धनबाद: दो साल पहले जिस बैंक में सोने के गहनों को गिरवी रख करोड़ों रुपए लोन के तौर पर ली गई थी. वह सभी सोने के गहने नकली निकले. मामले का खुलासा तब हुआ जब लोन की किश्त बैंक को मिलनी बंद हो गई. जिसके बाद गिरवी के तौर पर बैंक में रखे गए सोने के गहने को नीलामी के लिए निकाला गया. गहनों की वैल्यू लगाने के दौरान सोने के गहने नकली पाए गए. इसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. बैंक के द्वारा कुल 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे से चार बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं.

मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा की है. बैंक प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि 3.5 किलो नकली सोने के गहने को गिरवी रख कर बैंक को करीब 28 लोगों ने 1.24 करोड़ का चूना लगाया है. इस धोखाधड़ी की घटना में बैंक के चार कर्मी भी शामिल हैं.

बैंक मैनेजर ने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अलग-अलग करीब 28 लोगों ने नकली सोने के गहने को गिरवी रखकर बैंक से कर्ज लिया था. सोने के गहने गिरवी रखे लोगों में बैंक को किश्त भरना बंद कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. बैंक में गिरवी के तौर पर रखे सोने के गहने को नीलामी के लिए वैल्यू लगाई जानी थी. इस दौरान पता चला की सभी गहने नकली हैं.

बैंक प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना की पुलिस से की. बैंक प्रबंधक के द्वारा 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे चार बैंक कर्मी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया ब्रांच में 50 लाख का घोटाला, मैनेजर की आईडी से कैशियर ने उड़ाए, प्रबंधक समेत तीन पर गिरी गाज

यूको बैंक लोन घोटाला : जोनल हेड विक्रांत टंडन को भी हटाने की तैयारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details