उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्रालय ने ग्वालदम से तपोवन तक आर्मी रोड को दी मंजूरी, चीन बॉर्डर तक आसानी से पहुंचेगी सेना

ग्वालदम से तपोवन तक आर्मी रोड को लेकर लोगों में खुशी, थराली विधायक ने जताया आभार, 99.2 किलोमीटर लंबी होगी सड़क

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

GWALDAM TO TAPOVAN ARMY ROAD
आर्मी रोड बनाएगा बीआरओ (File Photo)

चमोली:भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने ग्वालदम से नंदकेशरी-देवाल-वाण-कनोल-रामणी-झिंझी-इराणी-दुर्मा होते हुए तपोवन तक एक आर्मी सड़क की स्वीकृति दी है. इस सड़क के निर्माण के बाद देवाल, नंदानगर क्षेत्रों के दिन बहूरने के आसार बढ़ गये हैं.

ग्वालदम से तपोवन तक बनेगी आर्मी रोड:मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने शिवालिक परियोजना के तहत ग्वालदम से तपोवन तक 99.2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी है. इसके निर्माण का जिम्मा बीआरओ को दिया गया है. इस सड़क के निर्माण के बाद धारचूला से जोशीमठ चायना बार्डर की दूरी करीब 65 किमी कम हो जाएगी, जिससे सेना को आने जाने में ग्वालदम से तपोवन तक करीब तीन से चार घंटे कम लगेंगे. इसके अलावा ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कर्णप्रयाग से तपोवन तक जगह-जगह लगने वाले जाम से भी सेना के वाहनों के साथ ही कुमाऊं क्षेत्र से श्री बदरीनाथ को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ा लाभ मिलना तय माना जा रहा है.

39 किलोमीटर लंबी नई रोड बनाएगा बीआरओ:थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्वालदम से तपोवन तक आर्मी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे थराली विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को भारी लाभ मिलना तय है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति दिए जाने पर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से सेना के साथ ही स्थानीय लोगों को निश्चित ही भारी लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

जल्द बनेगी डीपीआर: ग्वालदम-तपोवन मोटर सड़क के संबंध में बीआरओ गौचर के कमांड अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि विगत दिनों रक्षा मंत्रालय ने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य का जिम्मा बीआरओ को सौंपा है. उन्होंने बताया कि ग्वालदम से नंदकेशरी, देवाल, वाण गांव तक 60 किमी मोटर सड़क का निर्माण कार्य लोनिवि थराली ने किया हुआ है. इसका चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण करते हुए इससे आगे 39 किलोमीटर मोटर सड़क का बीआरओ के द्वारा नव निर्माण किया जाएगा. बताया कि उन्होंने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता को ग्वालदम से वाण तक सड़क बीआरओ को विधिवत हस्तांतरित करने के लिए मंगलवार को ही एक पत्र भेजा है. जल्द ही बीआरओ इस सड़क को अपने अधीन लेकर डीपीआर का गठन कर इस परियोजना पर कार्य शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड को राजनाथ सिंह की सौगात, प्रदेश की 9 परियोजनाओं का रक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details