रांची:लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 15 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. इस दौरान वह रांची और चतरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री चतरा जाएंगे.
इटखोरी मंदिर में करेंगे पूजा
चतरा पहुंचने पर राजनाथ सिंह सबसे पहले इटखोरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. चतरा में करीब 45 मिनट रुकने के बाद राजनाथ सिंह रांची के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 3 बजे डिबडीह में स्थित कार्निवल में रांची, खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे.
राजनाथ सिंह का झारखंड दौरा काफी अहम
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक राजनाथ सिंह का झारखंड से काफी लगाव है. चुनाव की घोषणा से ठीक पहले रक्षा मंत्री का झारखंड दौरा बीजेपी संगठन के लिए काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीद है कि राजनाथ सिंह के झारखंड दौरे के बाद चतरा और धनबाद सीट पर पार्टी उम्मीदवार को लेकर हो रही देरी दूर हो जायेगी. चतरा में पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद बीजेपी इस पर फैसला लेगी.
गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं जिनमें चतरा और धनबाद सीट पर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. गिरिडीह सीट एनडीए फोल्डर में शामिल आजसू को दिये जाने की संभावना है. ऐसे में चतरा और धनबाद सीट पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए राजनाथ सिंह का झारखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों पर एनडीए का सस्पेंस बरकरार, भाजपा की दूसरी सूची में नहीं है जिक्र
यह भी पढ़ें:चतरा और धनबाद सीट के लिए बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा, जानिए देरी की क्या है वजह
यह भी पढ़ें:चतरा लोकसभा सीट पर "एक अनार, सौ बीमार" की हालत, NDA-INDIA दोनों में माथापच्ची