लखनऊ :राजधानी से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. वह दो दिवसीय दौरे पर सुबह 11:15 बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से उनका काफिला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए रवाना हो गया. रक्षामंत्री यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को आउटर रिंग रोड का अवलोकन करेंगे.
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन सुबह 11:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ. वह राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. यहां से दोपहर 3:15 बजे सीतापुर रोड जाएंगे. वहां प्रियदर्शनी योजना सेक्टर बी स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शामिल होंगे.
अगले दिन 20 फरवरी को सुबह 11:00 बजे सुल्तान रोड की ओर से तैयार रिंग रोड का अवलोकन करेंगे. अपराह्न 2:00 बजे ऐशबाग पीली कॉलोनी पार्क स्थित ओपन जिम का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे.